बेगुसराय, जुलाई 11 -- मटिहानी, एक संवाददाता। सिहमा पंचायत के बबुरबन्ना गांव में बालू घाट के समीप गोली चलने की चर्चा है। गांव के राम सिंह ने पुलिस को बताया है कि वे गुरुवार की रात्रि में बालू टेंडर लिए हुए ठेकेदार के कार्यालय पर गए थे। उनके ग्रामीण तरुण सिंह से सिहमा निवासी दिनकर सिंह का मोबाइल नंबर मांगा। जब वे नंबर नहीं दिए तो इसी बात से खफा होकर तरुण सिंह ने उनके ऊपर गोली चला दी। यह नके सिर को छीलते हुए गुजर गई। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। इसके बाद तरुण वहां से भाग खड़ा हुआ। इस बाबत राम सिंह ने मटिहानी थाना में तरुण सिंह के खिलाफ आवेदन दिया है। वही तरुण सिंह ने भी सिहमा निवासी राम सिंह, दिनकर सिंह, राजीव कुमार, राजदेव सिंह के विरुद्ध मटिहानी थाना में मारपीट करने व रंगदारी टैक्स मांगने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। ...