फरीदाबाद, फरवरी 2 -- पलवल, संवाददाता। बाइक सवार डाकखाना के कर्मचारी की का रास्ता रोककर उससे, उसकी चाची और बहन से मारपीट कर नगदी व आभूषण लूटने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर छह नामजद सहित 14 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, लालगढ़ गांव निवासी तुरुण कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह बाइक पर अपनी चाची बलेश व बहन मिथिलेश को कपड़े व सोने की चीज के लिए बाइक पर बडौली जा रहे थे। जब उनकी बाइक बड़ोली गाव पहुंची तो वहां लालगढ़ निवासी हमित, नितिन व कुणाल, कुलदीप, मंदीप, दीपक व 8-10 अन्य लडक़े गाड़ी व बाइकों पर आए और उसकी बाइक के आगे लगाकर उसे रोक लिया। उसके रुकते ही कुलदीप ने देशी कट्टा निकाला और कहा कि भागने की कोशिश की तो उसे जान से मार देंगे और चाकू से हमला ...