खगडि़या, जून 5 -- बेलदौर, एक संवाददाता। विवादित भूखंड पर बने घर में बैठे एक महादलित को मारपीट कर घायल कर फूस के बने घर एवं सामान को लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की देर रात बेलदौर पचौत रोड वेयर हाउस के समीप की बताई जा रही है। इस संबंध में बेलदौर थाना चौक निवासी रंजन राम ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग है। आवेदन में बेलदौर बस्ती के कांन्ती शर्मा, उमेश शर्मा समेत आधे दर्जन लोगों को नामजद एवं आधे दर्जन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है। आवेदन के मुताबिक पीड़ित जख्मी रंजन राम ने कहा है वे घर के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान नामजद व अज्ञात व्यक्ति अचानक हरवे हथियार से लैस होकर हमला कर जान मारने के नियत से गोली चला दी, जिसमें वे बाल बाल बच गए। आरोपितों ने ला...