औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- नवीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पिंटू कुमार को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। इस मामले में घायल पिंटू के भाई संजय कुमार सोनी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मंगल बाजार निवासी राजू कुमार, सत्येंद्र उर्फ पंडित और निखिल कुमार को अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी में कहा गया कि 28 अगस्त को राजू उर्फ लूटन उनके घर आया और पिंटू को अपने साथ ले गया। उसने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे पिंटू बेहोश हो गया। किसी तरह सूचना मिली तो वह अपने पिता अशोक प्रसाद के साथ वहां गया। पिंटू को नवीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज बारुण थाना क्षेत्र के मितराज गांव निवासी अशोक पांडे ने मारपीट करने का आरोप लगा...