गोपालगंज, जुलाई 11 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव में शुक्रवार को दबंगों ने दिनदहाड़े एक घर में घुस कर मारपीटकर दो लोगों को घायल कर दिया। घायल विकास राय और एक अन्य का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मामले में पीड़ित विकास राय ने मारपीट करने और सोने का चेन छीनने के मामले को लेकर छह लोगों पर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें जगत नारायण राय, विंध्याचल राय, प्रभाकर राय ,गजाधर राय ,अरुण राय,संतोष राय आदि शामिल हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...