हाथरस, जून 17 -- मुरसान। थाना क्षेत्र के गांव गिलौदपुर निवासी तेजवीर सिंह व धर्मवीर सिंह घर पर काम कर रहे थे। आरोप है कि गांव के नामजद हाथों में डण्डा व सरिया तमंचा आदि लेकर आए और जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर हमला कर दिया। यहां पर महिला से अभद्रता करते हुए मारपीट करने का भी आरोप है। हंगामा होने पर गांव के लोगों को आते देख आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...