खगडि़या, मई 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर पांच भोरहा जद्दु बासा निवासी स्वर्गीय ईश्वर मंडल के पुत्र इंद्रदेव मंडल ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर देने के शिकायत की है। घायलावस्था में उसका इलाज घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की 112 की टीम ने पीएचसी में करवाया जहां, इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर नामजदों ने जलावन रखने का बहाना बनाकर घटना को अंजाम दिया एवं इस क्रम में नगद पांच हजार रुपये एवं गले में पहने सोने की चेन छीन लिया। नामजदों में झोटी, लालचन, विक्रम मंडल , मीना, सबो देवी, घोघली देवी सहित अन्य तीन लोगों का नाम शामिल है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन...