खगडि़या, जुलाई 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 पुरानी जीरोमाइल निवासी रामू शर्मा की पत्नी प्रभा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के पति व पत्नी सहित तीन अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर तीनों पुत्री को घायल कर नगदी एवं आभूषण छीन लेने की शिकायत की है। घटना शनिवार के देर संध्या आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद छब्बू शर्मा एवं उसकी पत्नी चुनिया देवी के साथ ही उसके अज्ञात तीन सहयोगी घटना के समय पारंपरिक हथियार से लैस होकर उसके घर पर हमला कर तीन पुत्री क्रमश: लक्ष्मी, रूमन एवं सुमन कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस क्रम में नामजदो ने उसके पुत्री के कान से सोने की बाली छीन लिया तथा घर में रखे बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे पचास हजार रुपये नगद ले लिया। घटना के ...