गाजीपुर, अप्रैल 19 -- दिलदारनगर। गेहूं की फसल में मवेशी जाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल करने के बाद तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फूली गांव निवासी महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को थाना में तहरीर देकर बताया कि खेत में मवेशी के जाने को लेकर विपिन राजभर, राजीव राजभर, आनन्द राजभर व एक अज्ञात ने मारपीट कर घायल कर दिया है। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...