फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- नवाबगंज। जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के एक गांव निवासी कल्पना की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व नवाबगंज के एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालीजनो ने कल्पना को गाली गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया। कल्पना की शिकायत पर परिजनों ने आकर ससुरालीजनो को समझाने का प्रयास किया। शुक्रवार शाम कल्पना को ससुरलीजनो ने पीटा। तो उसने अपने मायके फोन कर मारपीट करने की जानकारी दी। रात लगभग 9 बजे कल्पना के चाचा , भाई कार से गांव पहुंचे। और ससुरालीजनो से बातचीत की। जिस पर ससुरालीजनो ने गाली गलौज कर कल्पना को मारपीट करना शुरू कर दिया। बचाने में चाचा , भाई व कार के चालक को भी पीटा। विवाद में कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह कल्पना ने पुलिस को ससुरालीजनो के खिलाफ घटना की तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्र...