बगहा, जून 8 -- मैनाटाड़। पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया निवासी अनिल कुमार ने अपने गांव के दो लोग सहित पांच अन्य अज्ञात पर मारपीट कर रुपए चुराने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि एक लाख रुपए लेकर वह अपना कर्ज वापस करने जा रहा था।तभी मेरे गांव के प्रदीप ठाकुर,राजू ठाकुर सहित पांच अज्ञात लोग मुझे रोक कर गंदी गंदी गाली देने लगे।साथ ही मेरे गले में रस्सा लपेट पाकेट में रखे एक लाख रुपए ले लिए । और मारपीट कर घायल कर दिया। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...