धनबाद, जुलाई 20 -- झरिया। झरिया गुजराती स्कूल के समीप शनिवार को कुछ युवकों ने फतेहपुर लेन निवासी राहूल पाण्डेय के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल राहूल को उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया। जहां राहुल का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि शाम को राहूल पाण्डेय अपने घर से गुजराती स्कूल के समीप पहुंचे। तो देखा कि कुछ युवक आपस में गाली गलौज व मारपीट कर रहे है। युवकों को समझाने गया तो उक्त युवकों ने राहूल पर ही हमला बोल दिया। मारपीट कर पैसा छिन लिया। उक्त सभी युवक लिलोरी पत्थरा के बताए जाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...