मोतिहारी, जनवरी 27 -- चिरैया। बहू के घर से भागने की सूचना देने जा रहे ससुर को मारपीट कर अपहरण कर लिया गया। घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में घटी है। चिरैया पुलिस ने लखौरा पुलिस के सहयोग से अपहृत फुलवार गांव से बरामद कर लिया गया। मीरपुर गांव निवासी व अपहृत कन्हाई साह(55) ने बताया कि उसके पुत्र की शादी लखौरा थाना क्षेत्र में हुई है। जो सोमवार की रात चुपके से घर से भाग गई है। मंगलवार को घटना की सूचना देने के लिए चिरैया थाना पर जा रहे थे। इसी क्रम में मीरपुर मदरसा के पास पहुंचते ही बाइक से आए 15-20 लोगों ने उसे घेर लिया तथा मारपीट करते हुए बाइक पर बैठा लिया। उसके बाद फुलवार स्कूल के पास ले जाकर पेड़ में बांध कर पीटा। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह अपहरण का मामला नहीं है। पति पत्नी के बीच उत्पन्न पारिवारिक झगड...