फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- शिकोहाबाद के निजामपुर गडूमा में घर जा रहे युवक पर दो लोगों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। ब्रजेश पुत्र ब्रह्मानंद निवासी गडूमा अपने घर जा रहा था। उसे दो लोगों ने पकड़ लिया। हमलावरों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया। घटना में युवक घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि झगड़े के दौरान कड़ा आदि लगने से युवक घायल हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...