कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू निवासी भोला पुत्र पत्तेलाल के घर में शनिवार को पूजा पाठ का कार्यक्रम था। दोपहर को भोला ने पूजा पाठ की। इसी दौरान पड़ोसी पप्पू, उसकी मां बिट्टी देवी व उसकी पत्नी ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इसका विरोध भोला ने किया तो उसको तीनों ने मिलकर जमकर पीटा। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद पप्पू व उसके पिता रज्जू ने दोबारा भोला को मारापीटा। इससे उसको चोटें आई। भोला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...