रुडकी, मार्च 5 -- दुकान के बाहर खड़े एक युवक पर कुछ अन्य युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर के महमूदपुर निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 फरवरी की रात को उसका पुत्र आलीशान गांव में ही पानी की टंकी के पास अपन स्कूटी खड़ी कर एक दुकान पर बर्गर खा रहा था। इसी बीच एक युवक निस्बत अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुत्र पर लाठी ,डंडो व लोहे की रोड से हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। उसकी स्कूटी और मोबाइल फोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सलीम निवासी निस्बत, व...