नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल। कालाढूंगी रोड स्थित धामपुर बैंड क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। मंगलवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। जहां दोनों में समझौता हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। धामपुर बैंड निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग पर नशे में चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं बुजुर्ग ने भी महिला और उसके परिजनों पर मारपीट करने मोबाइल फोन चोरी करने आरोप लगाया है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले में धामपुर बैंड निवासी रेवा देवी और पूरन पाठक का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...