रामपुर, जून 9 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव फत्तावाला निवासी सोनू और उसका भाई आकाश घर के बिजलीं के बिल को मिलकर अदा करते है। इस माह दो हजार छह सौ रुपये का बिल आने पर आकाश ने शुक्रवार को भाई सोनू के पास पहुंचकर बिजलीं बिल जमा करने के लिए रूपए मांगे तो सोनू ने कहा कि इस बार पैसे नहीं है। खुद जमा कर दो, वह अगली बार जमा कर देगा। इसी बात को लेकर आकाश आग बबूला हो गया और भाई सोनू को घर से निकलने को कहा। विरोध करने पर आकाश ने अपने चाचा राजेन्द्र को बुला दिया। आरोप है कि दोनों चाचा भतीजे ने मिलकर सोनू व उसकी पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। सोनू ने चाचा राजेन्द्र और भाई आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...