फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। नगला जोधा गांव निवासी दिलीप कुमार जाटव मंगलवार शाम नवाबगंज से घर वापस जा रहा था। जैसे ही दिलीप मंझना मार्ग स्थित ब्रह्मदेव के पास खड़ा था। उसी समय थाना क्षेत्र के गांव ढभौआ निवासी भूरे सिंह अपने वरतल निवासी साथी रामवीर के साथ दिलीप से एक बीघा जमीन देने की बात कहने लगे। जिस पर दिलीप ने जमीन देने से मना कर दिया। जमीन देने से मना करने पर भूरे सिंह व रामवीर ने दिलीप को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिस पर दिलीप ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो भूरे सिंह व रामवीर ने दिलीप कुमार जाटव को मारपीट कर दी। मारपीट में दिलीप कुमार जाटव चोटिल हो गया। दिलीप कुमार जाटव ने थाने पहुंचकर पुलिस को भूरे सिंह व रामवीर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हि...