गाजीपुर, अगस्त 30 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के चक्का बांध रेलवे स्टेशन निवासी शिवानन्द गिरी ने गांव के ही कुछ लोगों पर उनकी पुत्री व परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। तहरीर के अनुसार 27 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे उनकी पुत्री ड्यूटी से लौट रही थी। घर से करीब 200 मीटर पहले नहर के पास गांव के ही कृष्णा गिरी ने बंटवारे की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। जब इस बारे में प्रार्थी के बड़े भाई रामनिवास गिरी ने विपक्षियों के परिजनों से बात की तो वे आगबबूला हो गए और लाठी-डंडे, लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट में बड़े भाई, पुत्र और पुत्रियों को चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक प्रमो...