रामपुर, अप्रैल 10 -- पुरानी कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में दो भाइयों को मारपीटकर घायल करने में आलिम द्वारा पांच लोगों, कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर का मंझरा खुशहालपुर निवासी आलिम की तहरीर पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा झुरक झुन्डी निवासी नासिर, नाजिर, नाजिम तीनों भाई, इकराम, गांव खुश हालपुर निवासी नाजिर और कुछ अन्य अज्ञात के विरुद्ध पुरानी कहासुनी को लेकर मारपीट करने की मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने बुधवार को गांव खुशहालपुर निवासी नाजिर, गांव झुरक झुन्डी निवासी इकराम, नाजिम सहित तीनों नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके शांति भंग की आशंका में चालान की कार्रवाई की है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस सहित थाना क्षेत्र के गांव चंदुपुरा निवासी जित...