बगहा, जून 10 -- वाल्मीकिनगर। रविवार की शाम शराब पी कर पत्नी व बेटे के साथ गाली गलौज और मारपीट करने के मामले में एक व्यक्ति को नौरंगिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अमहट गांव निवासी अंजलि देवी अपने पति पारस राम को शराब के नशे में गाली गलौज करने,हो हंगामा और मारपीट करने की शिकायत थाने में की थी।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पारस राम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...