बदायूं, नवम्बर 29 -- इस्लामनगर। शराब पीकर मां के साथ मारपीट व गालीगलौज करने वाले सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी हेम सिंह ने अपने दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी माता ओमवती को उनके दो सगे भाई पन्नालाल व पुरान बेवजह शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करते हैं। नहीं माने तो हेम सिंह द्वारा मां के साथ मारपीट करने व गालीगलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...