बुलंदशहर, मई 1 -- चोला। क्षेत्र के गांव गांगरौल में दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से जंगबहादुर ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका पुत्र प्रशान्त व भतीजा गोबिंद शराब पी रहे थे। तभी उसकी पुत्रवधू ने भतीजे से पति को शराब पिलाने से मना किया। जिससे आरोपी भड़क गया। और उसने ससुर व बहू से मारपीट की। जिससे दोनों घायल हो गए। दूसरे पक्ष से जितेष ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके भाई गोविंद के साथ जंगबहादुर, आशीष, प्रशांत व कपिल ने मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोंटे आई। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...