रुद्रपुर, जनवरी 11 -- सितारगंज। दो भाइयों पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शुभम शाह पुत्र संजीव कुमार शाह निवासी ग्राम बलवाटोला गोठा ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ जनवरी की शाम वह अपने दोस्तों के साथ वीरेन्द्र नगर पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था। वहां रामपाल व सस्तानंद पुत्र हरी नारायन निवासी ग्राम वीरेन्द्रनगर गोठा आए। दोनों भाई गाली-गलौज कर धमकाने लगे। विरोध करने पर हाथापाई कर मारपीट करने लगे। हाथ के पंच व ईंटों से सिर पर वार कर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...