महोबा, नवम्बर 24 -- महोबकंठ, संवाददाता। टोल प्लाजा कर्मचारी के द्वारा ग्रामीण के साथ की गई अभद्रता और मारपीट करने के मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर टोल कर्मी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थाना पुलिस को दी तहरीर में चौका निवासी रामऔतार कुशवाहा ने बताया कि 21 नवंबर को कुलपहाड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली जाने वाली एकता यात्रा में शामिल होने के लिए वह गांव से कुलपहाड़ जा रहा था। रास्ता में बम्हौरी कुर्मिन टोल प्लाजा के पास टोल कर्मी धर्मेद्र के द्वारा अभद्रता की गई। और गाली गलौच कर मारपीट की गई। बाद में दबंग ने शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर क...