जौनपुर, अक्टूबर 10 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में बुधवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। गांव निवासी करिश्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शाम को पड़ोसी सूरज, धीरज, श्यामा देवी, ममता देवी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमकर मारापीटा जिससे गंभीर चोटें आईं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...