बदायूं, नवम्बर 18 -- सहसवान। फसल उजाड़ने के एवं में फैसले में तय हुये रुपये मांगने पर एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की ओर से दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अलैहदादपुर धोबई निवासी बिजेंद्र का कहना है कि उसका खेत सदरपुर मकनपुर के रकबे में स्थित है। छह बीघा खेत में मक्का की फसल खड़ी हुई थी। 13 अगस्त को आरोपितों ने उसकी मक्का की फसल अपनी भैंस को चरा कर नष्ट कर दी। पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो ग्रामीणों ने फसल के नुकसान के एवज में 25 हजार देने की बात पर फैसला करा दिया। एक महीने में रुपये देने का वायदा किया था। तीन महीने बीत जाने के बाद भी रुपये नहीं दिए। 16 नवंबर को उसने आरोपितों से रुपये मांगे तो चार लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने रामवीर, दानवीर, विन्नामी और र...