मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसवा गौड में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार दोपहर बाद सिरसवा गौड निवासी धर्मवीर ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पड़ोसी युवक मेरे परिवार के लोगों को गालियां दे रहे थे, जब मैंने उनसे गालियां देने से मना किया, तो इन लोगो ने मेरे साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने वीर सिंह, जयपाल,चरन सिंह, संतोष देवी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...