मथुरा, मई 6 -- ट्रेन में एमएसटी धारक के साथ कर्नाटक एक्सप्रेस में 25 अप्रैल को मारपीट करने वाले आरपीएफ के जवान को निलम्बित कर दिया गया है। विदित हो कि 25 अप्रैल को कर्नाटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान आरपीएफ जवान सौरन सिंह ने एमएसटी धारक बालाजीपुरम निवासी विक्रांत गौतम के साथ मारपीट की थी। विक्रांत का कहना था, कि वह दिल्ली स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। वह दिल्ली जाने के लिए जंक्शन पहुंचे तो जल्दबाजी में कर्नाटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हो गए थे। इस पर कोच में ड्यूटी करने वाले आगरा आरपीएफ थाने के सिपाही सौरन सिंह ने उनके साथ मारपीट की थी। इस घटना की तहरीर विक्रांत के चाचा मुकेश कुमार गौतम ने आरपीएफ जवान सौरन सिंह के खिलाफ जीआरपी थाने में दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...