भागलपुर, दिसम्बर 26 -- झंडापुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को बेरहमी से पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में झंडापुर निवासी अनिल कुमार पहाड़ी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी संजू देवी एनएच 31 पर चोरहर ढाला के समीप एक छोटी सी दुकान चलाती हैं। बीते दिनों झंडापुर निवासी सुमन कुमार दुकान पर पहुंचा और कुछ सामान खरीदा। सामान लेने के बाद उसने पैसे बाद में देने की बात कही, जिसको लेकर दुकानदार संजू देवी और सुमन कुमार के बीच कहासुनी हो गई। विवाद की जानकारी मिलने पर अनिल कुमार पहाड़ी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान सुमन कुमार ने अनिल कुमार पहाड़ी के सिर पर लाठी से वार कर दिया। झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार न...