गोरखपुर, मई 3 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बान गांव में बाइक सवार कुछ लोग पूनम कन्नौजिया के घर पहुंचे और लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे, जिससे आकाश व सुभाष को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता पूनम की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पूनम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को गांव के नीरज सहानी, संतकबीरनगर के बढ़या ढाढर गांव के शिवेन्द्र प्रताप यादव व नेहरू सहानी मेरे घर आए और गाली देने लगे। मना करने पर घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारने लगे, जिससे आकाश व सुभाष को काफी चोटें आई हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...