रामपुर, मई 3 -- टांडा थाना क्षेत्र के प्रानपुर निवासी अशरफ अली पूर्व प्रधान के बेटे की दावत में एक मैरिज हॉल में आए थे। यहां रंजिश के चलते उनकेसाथ मारपीट कर दी। शोर मचाने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मुबर्शर अली,यूनुस,साजिम,फरदीन,मुरशद,नाजिश,गुड्डू,फहीम,नईम,अजीम,कासिम और दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...