रुद्रपुर, जनवरी 11 -- किच्छा। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत पांच पर केस दर्ज किया है। यासीन कुरैशी पुत्र सुल्तान कुरैशी निवासी वार्ड 12 किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके घर में वकील व उसकी पत्नी छुटिया, उसके पुत्र नदीम उर्फ हप्पू, समीर, नईम लाठी-डंडे लेकर घुस गए और पत्नी, भाई, भांजे के साथ मारपीट की। मारपीट में उसकी पत्नी को गंभीर चोटें लगीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...