गोरखपुर, मई 3 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में बालक को रास्ते में घेरकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित की मां अनीता देवी ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा वीरू 29 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। रास्ते में आरोपितों ने मारपीट की। उलाहना लेकर जाने पर रामसिंह निषाद, रामअशीष निषाद, उनके पिता गंगा निषाद, गुड्डी देवी पत्नी रामसिंह एवं प्रिंस पुत्र रामसिंह निषाद ने हमलावर होकर मारपीट किए और लोगों के एकत्र होने पर धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...