गढ़वा, नवम्बर 9 -- मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव निवासी शंभू रजवार ने थाना मे आवेदन देकर अपने जमीन को जबरन जोतने और मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना में वह घायल हो गया। उसने आदर गांव निवासी आशिक रजा, गुड्डू अंसारी, ईशा अंसारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करया है। घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच पड़ताल कराया जाएगा। जरुरत पड़ने पर अंचल अमीन से मापी कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...