सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- एक सप्ताह पूर्व कस्बे के भगवानपुर रोड पर नांगल अहीर बस अड्डे के निकट एक बाग में लड़के के साथ चार युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने तुरंत पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत 29 नवंबर को गांव फिरहेरी निवासी प्रतीक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि 29 नवंबर को वह अपनी बाइक से गांव बड़ा चोरा में आयोजित शादी समारोह में जा रहा था। करीब दोपहर 11:30 बजे जब वह नागल अहीर बस अड्डे के निकट पहुंचा तो दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक कर बाग में ले जाकर मारपीट करते हुए वीडियो बनाया। पुलिस ने तुरंत नामजद आरव निवासी बढेडी गुर्जर, मिलन निवासी बुड्ढा खेड़ा, जोएब निवासी कैलाशपुर तथा प्रिंस निवासी खतौली गुर्जर के खिलाफ स...