संभल, मई 31 -- जनपद में अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस ने मोर्चा खोल रखा है। रजपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन वांछित और वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी गंगाप्रसाद और लोटन उर्फ नेमपाल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिसौना डांडा टायर फैक्ट्री से करीब 200 मीटर आगे मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों पर 26 जनवरी को गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है, जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान कर दिया। वहीं वारंटी अभियुक्त बिरनाम सिंह निवासी मेहुआ हसनगंज थाना रजपुरा को पुलिस न...