मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- पारू। देवरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लूटपाट और मारपीट मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नौ अगस्त की शाम देवरिया चौक पर सामान खरीदारी करने आये धरफरी के शिकारगंज टोला निवासी शिव जी राय ने मारपीट कर कपड़ा फाड़ने और गले से एक भर सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने माधोपुर बुजुर्ग निवासी अरुण कुमार राय समेत चार लोगों को नामजद किया है। वहीं, अरुण कुमार राय ने मारपीट करने और पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए शिकारगंज टोला निवासी शिव जी राय समेत पांच को नामजद किया है। इधर, धरफरी निवासी बबलू साह ने मुहब्बतपुर गांव स्थित वैशाली नहर पुल के समीप पूर्व से घात लगाए पांच छह लोगों द्वारा पिस्टल के बट से मारकर घायल करने, 52 हजार छीनने का आरोप लगाते हुए अमरेश कुमार राय अरुण कुमार राय समेत पांच को नामजद किया...