हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- वैशाली,संवाद सूत्र। दाउदनगर गांव की रहने वाली जुबैदा खातुन पति मो.तसलीम ने आरोप लगाया है कि विगत 09 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे मो.हसीम,मो.सद्दाम, मो.दानिश और तारा खातून उनके घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने के साथ कीमती सामान व नकदी लूटपाट की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घटना के समय मुजफ्फरपुर में डॉक्टर से इलाज करवा रही थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर घर में हो रही तोड़फोड़ और लूटपाट की सूचना दी। मुजफ्फरपुर से वापस घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि आरोपियों ने उनके घर का सामान तोड़ा और लूटपाट की। समझाने-बुझाने पर आरोपियों ने जुबैदा के बाल पकड़कर मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर धमकाया। जुबैदा ने कहा कि घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, विशेष कर कान की फुल-बाली, घरेलू सामान और लगभग 5 हजार रुपये नकदी लूटपाट में शाम...