दरभंगा, सितम्बर 7 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में मोहर्रम के दौरान मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में फरार अभियुक्त को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए अभियुक्त इसी गांव का मो. आलमगीर है। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह बताया कि मोहर्रम के दिन अकबरपुर बेंक में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट एवं पथराव हुआ था। इसमें दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिक की दर्ज हुई थी। इस मामले में नौ नामजदों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...