भागलपुर, जनवरी 12 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध गांव में नाला पर मोटरसाइकिल चढ़ाने के विवाद में मारपीट हो गई। जिसको लेकर एक पक्ष की लखमनी देवी ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा बाइक से जा रहा था, इसी दौरान राजकुमार यादव के घर पास गलती से बाइक नाले पर चढ़ गया। जिसके बाद उसके बेटे फंटूश यादव ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा। इसके बाद धमकी दी कि पचास हजार रंगदारी देना होगा नहीं तो अंजाम बुरा होगा। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...