आदित्यपुर, अक्टूबर 5 -- ग़म्हरिया। गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलायडीह में मारपीट और बाइक लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जगन्नाथपुर निवासी गौतम कुमार की शिकायत पर बोलायडीह के राकेश कुमार, हर्ष झा और राजू कुमार पर 3 अक्तूबर को उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और बाइक लेकर भागने का आरोप लगाया गया था। थाना प्रभारी कुणाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने आरोप स्वीकार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...