शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- थाना निगोही क्षेत्र के भटपुरा मिश्र गांव में हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 13 दिन बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। 28 दिसंबर को पुरानी रंजिश को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया। घटना के अगले दिन पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब दूसरे पक्ष के सोनू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अटल, मनोज, लल्ला समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया है। सोनू ने आरोप लगाया कि वह 28 दिसंबर को आग ताप रहा था, तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट के बाद जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...