औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के केसरारी गांव में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। केसरारी गांव निवासी ब्रजेश पासवान के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में कुंदन यादव, रवीन्द्र यादव, शंभू यादव, दिनेश यादव, उदय यादव, विक्की यादव, सरोज यादव, सौरव कुमार, रंजन यादव, विल्सन यादव, भोला कुमार आदि को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि 13 नवंबर की रात उक्त लोग उनके घर में घुसे और उनके भतीजा बाल्मीकि कुमार के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। भोला पासवान को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। 14 नवंबर की सुबह उक्त सभी लोग आए तथा मारपीट करने लगे। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार किया है ...