हरदोई, दिसम्बर 29 -- मल्लावां। गांव बरौना निवासी अमित कुमार सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। बताया 27 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे वह घर जा रहे थे। तभी गढ़ी मोहल्ले के पास गांव का राहुल मिला और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने लात-घूंसों व डंडों से मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ग्राम नसीरपुर में फसल में राउंडर दवा डालने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम नसीरपुर निवासी रामकिशोर ने आरोप लगाया कि वह और बटाईदार मयाराम के खेत में राउंडर डालकर फसल बर्बाद करने का झूठा आरोप लगाकर छोटा भाई सुभाष गाली-गलौज व जानमाल की धमकी दे रहा है। दूसरी ओर, सुभाष ने तहरीर में कहा कि उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में करीब 20 दिन पूर्व मयाराम, शोभित, ...