शामली, दिसम्बर 4 -- मोहल्ला खैलकलां रामडा रोड निवासी शहजाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे वह यामीन की परचून की दुकान से सामान लेने गया था। इस दौरान वहां पर सुफियान, तहसीन उर्फ मोटा, आसिफ और साबान निवासी मोहल्ला खेल कला तथा आसिफ बूढा, हुजैफा और शाकिब निवासी मोहल्ला आलखुर्द नौगजा पीर ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा लाठी-डंडों से हमला करते हुए धमकी दी कि तू हमारी मुखबिरी करता है। हम बाबा गैंग व 007 गैंग के सदस्य है। आरोपियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी और धमकी दी कि तुझे जान से मार देंगे। अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...