रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर। क्षेत्र के एक युवक ने आठ युवकों पर उसे व उसके दोस्त से मारपीट करने सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवकों को मारपीट और धमकी देने की धाराओं में नामजद किया है। शांतिपुरी नंबर-दो निवासी जय कोरंगा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसका दोस्त पवन सिंह कोरंगा एक अक्तूबर की रात लगभग नौ बजे शांतिपुरी नंबर-दो मन्सा देवी मंदिर से अपने घर को जा रहे थे। तभी अचानक शांतिपुरी नंबर-एक डाम निवासी सौरभ कार्की, नरेंद्र बिष्ट उर्फ अनवर, अरुण कार्की, जग्गू कार्की, राजा कार्की, विशाल चैहान और टूटी पुलिया बिंदुखत्ता निवासी कमल सामंत व जवाहर नगर निवासी सुंदर मेहता अपने अन्य साथियों के साथ उन दोनों पर लाठी डंडे व हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पवन के सिर व माथे पर चोट आई और उसके पेट, सिर, हाथ व ...