गाजीपुर, नवम्बर 5 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के उसिया गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़ित अमजद खां ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने शाहजहां खां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि सुबह 9.30 बजे अपने जमीन की दीवार के ऊपर चार फिट ऊंचा कर रहा था। मजदूर और मिस्त्री काम कर रहे थे। तभी पट्टीदार उग्र होकर गाली देते हुए लाठी डंडा से दीवार गिराने लगे। मना करने पर लाठी-डंडे से पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...