मऊ, नवम्बर 30 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम विशुनपुर पांच दिन पूर्व मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में एसपी के आदेश पर रविवार को 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। चिरैयाकोट थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 नवम्बर के रात धनुष यज्ञ और मेला के दौरान नृत्य का भी कार्यक्त्रम चल रहा था। इस दौरान गांव का एक युवक बार-बार स्टेज पर चढ़कर अभद्रता करते हुए लोगों को परेशान कर रहा था। इसे देखकर गांव के लोगों ने मना किया। इससे क्षुब्ध होकर मनबढ़ और गोलबंद 75 से 80 लोग मौके पर पहुंच गए थे। दबंगों ने गाली देते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था। लाइट, कुर्सी, टेंट, माइक स...